महाराष्ट्र में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे के बेटे सुजय बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली ,12 मार्च (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस को आज दो झटके लगे हैं। पहला झटका महाराष्ट्र में भाजपा ने दिया है और दूसरा बसपा सुप्रीमो मायावती ने। महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटील के बेटे सुजय विखे पाटील मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए।
बीजेपी में शामिल होने के बाद सुजय ने पार्टी नेताओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह का इसके लिए शुक्रिया अदा करते हैं। सुजय ने कहा, मैंने यह फैसला अपने पिता के खिलाफ लिया है। मुझे नहीं पता कि मेरे पैरंट्स इस फैसले का कितना समर्थन करेंगे, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व में मैं अपना सबकुछ झोंक दूंगा ताकि मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर सकें। सीएम (देवेंद्र फडणवीस) और बीजेपी विधायकों ने मेरे इस फैसले का पूरा समर्थन किया। उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी राज्य में कांग्रेस से समझौता नहीं करेगी। हालांकि पार्टी अन्य राज्यों में छोटे-छोटे दलों से समझौता करके चुनाव लड़ती रहेगी। यहां मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिये सभी राज्यों के बसपा प्रमुखों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में कांग्रेस से चुनावी तालमेल या समझौता नहीं करेंगे। सुश्री मायावती ने बैठक में कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बसपा ने उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश में भी आपसी समझ और सूझबूझ से गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि बसपा और सपा का गठबंधन पूरी नेकनीयती से काम कर रहा है और तीनों राज्यों में इसे बेहतर गठबंधन के तौर पर माना जा रहा है।
उधर, लोकसभा चुनाव 2019 की हुंकार भरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी और अमित शाह को टक्कर देने के लिए उनके गढ़ में धावा बोला है। 58 साल बाद कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक गुजरात में हुई है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »