मिशेल से पूछताछ पर तिहाड़ का जवाब तलब

नई दिल्ली ,11 मार्च (आरएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों से जवाब मांगा है। निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में गिरफ्तार मिशेल से जेल के अंदर पूछताछ के लिए याचिका दायर की है। जेल अधिकारियों से मंगलवार तक जवाब देने के लिए कहा गया है।
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मिशेल को मंगलवार को पेश करने के लिये पेशी वारंट भी जारी किया। उसके वकील ने जेल के अंदर मानसिक रूप से प्रताडित किए जाने के आरोप लगाए थे जिस पर अदालत ने पेशी वारंट जारी किया। बता दें कि दुबई से प्रत्यर्पण के बाद ईडी ने उसे पिछले वर्ष 22 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। अदालत ने इससे पहले मिशेल को कड़ी सुरक्षा वाली कोठरी में अलग-थलग रखे जाने को सही ठहराने में विफल रहने पर अधिकारियों को लताड़ लगाई थी और कहा था कि अगर उसे उचित जवाब नहीं मिला तो इस मामले की जांच शुरू की जाएगी। बता दें कि क्रिश्चियन मिशेल उन तीन कथित बिचौलियों में शामिल है जिनके खिलाफ घोटाले की जांच ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रहे हैं। अन्य दो बिचौलियों के नाम गुइदो हाश्के और कार्लो गेरोसा हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »