March 10, 2019
आज हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
रायपुर, 10 मार्च (आरएनएस)। देश में होने वाले आमचुनाव के लिए आज देर शाम ऐलान हो सकता है। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने आज शाम 5 बजे एक प्रेसवार्ता आयोजित किया है, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं।
विज्ञान भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। चुनाव आयोग की तैयारियां काफी पहले से शुरू हो गई थी। इस लिहाज से यह माना जा रहा था कि इस माह के प्रथम सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसके बाद अटकलें तेज हो गई थी कि मार्च माह के प्रथम पखवाड़े में चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी सूरत में कर दिया जाएगा। अब आज शाम होने वाले प्रेसवार्ता पर सबकी निगाह टिकी हुई हंै।