February 1, 2018
रायपुर रेल मंडल कल सेकरसा स्टेडियम में मनाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
रायपुर, 25 जनवरी (आरएनएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर द्वारा 26 जनवरी को 69वां गणतंत्र दिवस समारोह सेकरसा स्टेडियम डब्ल्यूआरएस कालोनी रायपुर में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर होंगे। समारोह की शुरूआत सुबह 9 बजे रेल मंडल प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी एवं राष्ट्रगान के साथ होगा। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दस्तों का निरीक्षण, संबोधन, स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्काउट गाईड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में रेल मंडल रायपुर के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।