जोगी के गढ़ मरवाही में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धमक
रायपुर, 05 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गढ़ माने जाने वाले मरवाही के दौरे पर जाने वाले हैं। इधर मुख्यमंत्री के नाम पर ट्वीट करते हुए अमित जोगी ने मरवाही में उनका स्वागत करते हुए मरवाही को पृथक जिला बनाने का अनुरोध भी किया है। इसके पूर्व जनता कांग्रेस ने भी सीएम के नाम पत्र लिखकर मरवाही को पृथक जिला बनाने की मांग की थी।
जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी मरवाही विधानसभा क्षेत्र से हैं। एक तरह से मरवाही को उनका गढ़ माना जाता है। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला अवसर है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्री जोगी के विधानसभा इलाके में जाने वाले हैं। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री श्री बघेल आज दोपहर 1.30बजे हैलीकॉप्टर से मरवाही के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.10 बजे वे मरवाही पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शालि होंगे। इधर विधायक अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मरवाही में स्वागत करते हुए मरवाही को पृथक जिला बनाने का अनुरोध किया है।