March 2, 2019
पत्नी पर तलवार से हमला, प्रताडऩा का मामला दर्ज
कोरबा 2 मार्च (आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रताडऩा का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है।
जानकारी के अनुसार दर्री थाना क्षेत्र के रामनगर में रहने वाली आरती राठौर 25 वर्ष का विवाह रेलवे स्टेशन ईमलीडुग्गू निवासी अजय राठौर 30 वर्ष के साथ 5 मई 2009 को हुआ था। पत्नी के मायके जाने को लेकर पति अजय उससे विवाद करता था। इसी विवाद को लेकर उसने पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पति के खिलाफ धारा 498ए, 506 बी, 323 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।