फिर खोले गए खातीगुड़ा बांध के द्वार, उफान पर आई इंद्रावती
जगदलपुर, 29 अगस्त (आरएनएस)। पंद्रह दिनों के भीतर तीसरी बार इंद्रावती नदी पर ओडिशा में स्थित खातीगुड़ा बांध के द्वार खोलने से इंद्रावती और शबरी नदी उफान पर आ गई है। देर शाम तीन गेट खोले गए थे जिनमें आज सुबह एक गेट बंद कर दिया पर दो गेट भी खोलकर रखे गए हैं। इसके चलते यहां जगदलपुर में इंद्रावती नदी वार्निंग लेवल सात मीटर को पार कर बह रही है। केन्द्रीय जल आयोग के पूर्वानुमान में नदी का जलस्तर साढ़े सात मीटर तक जाने की संभावना बताई है। जगदलपुर के अलावा दंतेवाड़ा जिले में छिंदनार और बीजापुर के भोपालपटनम में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं। तुमनार में शंखिनी-डंकिनी नदी में भी बाढ़ है। शबरी नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है पर हालत अभी ज्यादा नहीं बिगड़े हैं। पिछले चौबीस घंटे से लगातार बारिश होने के कारण अंचल के अन्य नदी-नालों में भी बाढ़ की स्थिति पैदा हो रही है।