भारत ने पाक के एफ -16 विमान को मार गिराया
नई दिल्ली ,27 फरवरी (आरएनएस)। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में घुसकर जैश के 300 आतंकियों के मार गिराने से बौखलाए पाकिस्तान ने आज भारत के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि भारतीय जवानों की सर्तकता के कारण पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया गया। इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के एक फाइटर जेट को मार गिराया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को भारत व पाक के बीच व्याप्त तनाव की जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने विश्वसनीय सबूतों के आधार पर पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर हमला किया था। जैश भारत में आतंकी हमला करना चाहता था। इसलिए जैश के खिलाफ भारत ने वायुसेना का इस्तेमाल किया, लेकिन पाकिस्तान ने बुधवार सुबह हमारे सैन्य संस्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसमें सेना की मुस्तैदी के कारण भारत ने पाकिस्तान के इस प्रयास को विफल करते हुए उसके एक एफ-16 विमान को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान को डिटेक्ट किया और तुरंत जवाब कार्रवाई की। हमारे जवानों ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान को आकाश से पाकिस्तान की जमीन में नीचे गिरते देखा। इस संघर्ष में दुर्भाग्य से हमारा भी एक मिग 21 विमान नष्ट हो गया।
भारत का एक पायलट गायब: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज सुबह के घटनाक्रम पर कहा कि पाकिस्तान का दावा है कि उन्होंने हमारे पायलट को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम अभिनंदन है और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाक के इस दावे पर भारत ने इस बात की पुष्टि की है कि हमारे एक मिग-21 बाइसेन काएक पायलट गायब है, जिसके तथ्यों की हम जांच कर रहे हैं। पाक वायु सेना की तरफ से बुधवार सुबह हुई हरकत का जवाब देते हुए हमारा एक मिग क्रैश हो गया।
पाकिस्तान का दावा खारिज
भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें पाक का कहना था कि उसकी वायु सेना ने बुधवार को सीमा का उल्लंघन करने पर दो भारतीय लडाकू विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार किया है। भारतीय रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि दुश्मन की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी लड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 के नियंत्रण रेखा के पार लाम घाटी में क्षतिग्रस्त होने की खबरों का वे प्रमाणन कर रहे हैं। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी वायु सेना ने बुधवार को सीमा का उल्लंघन करने पर दो भारतीय लडाकू विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि एक अन्य जम्मू कश्मीर में गिरा। उन्होंने कहा कि एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है।
००