पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर गडकरी के नाम पर हो रही है चर्चा?
नई दिल्ली ,26 फरवरी (आरएनएस)। महाराष्ट्र के दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसके ‘विचारÓआरएसएस से मेल खाते हैं। आंबेडकर के इस बयान से उनकी पार्टी भारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) और राहुल गांधी की अगुवाई वाली पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन की संभावनाओं पर खतरा मंडरा रहा है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुये आंबेडकर ने यह भी कहा कि केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद नितिन गडकरी ‘आरएसएस के अगले प्रधानमंत्रीÓ होंगे।
आरएसएस, भाजपा का वैचारिक मार्गदर्शक है। आरएसएस का मुख्यालय नागपुर में है। आंबेडकर का आक्षेप ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में प्रस्तावित महागठबंधन में बीबीएम को शामिल करना चाहती है। हालांकि, आंबेडकर ने कांग्रेस को चिढ़ाते हुये पहले ही असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम के साथ वंचित बहुजन विकास आघाडी (वीबीवीए) बना लिया है। बी आर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर वीबीवीए के लिए 12 लोकसभा सीटों की मांग कर रहे हैं जिसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं है। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि वह ‘सांप्रदायिकÓ एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल नहीं करेगी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के कट्टर हिंदुत्व के खिलाफ कांग्रेस नरम हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है। नरम हिंदुत्व और मनुवाद पर कांग्रेस और आरएसएस के विचार मेल खा रहे हैं।
००