कलेक्टर जनदर्शन में नागरिकोंं ने दी मांगों और समस्याओं की जानकारी
महासमुंद, 09 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने आज कलेक्टर जनदर्शन में महासमुंद और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों से रूबरू भेंट कर उनकी मांगों, समस्या और शिकायतों पर आधारित आवेदन प्राप्त किया। उन्होंने इन आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जनदर्शन में आज 96 आवेदकों ने अपना आवेदन दिया। सरायपाली विकासखंड के ग्राम तोषगंाव निवासी मितेश प्रधान ने शिक्षा ऋण दिलाने का आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि वे एक प्राइवेट कालेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे कालेज की फीस जमा करने में उन्हें दिक्कतें हो रही है। इस पर कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित लीड बैंक अधिकारी को उन्हें शिक्षा ऋण दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम पुटका के नागरिकों ने शाला परिसर से उच्चदाब पोल एवं ट्रांसफार्मर को अन्य जगह कराने की मांग की उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में होने की वजह से स्कूली बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।