स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अंबिकापुर में किया ध्वजारोहण

शहीदों के परिवारों से मुलाकात कर शाल व श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

शहीदों के परिवारों से मुलाकात कर शाल व श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

रायपुर. 15 अगस्त  (आरएनएस)। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने अम्बिकापुर के पुलिस लाइन स्थित पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर श्री कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के साथ परेड की सलामी ली। उन्होंने ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

शहीदों के परिवारों से मुलाकात कर शाल व श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन के

छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन के

 अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठकमुख्य अतिथि श्री सिंहदेव ने शांति के प्रतीक कबूतर और उल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए और सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने शहीदों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वरशरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव, जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, मुख्य वन संरक्षक श्री अनुराग श्रीवास्तव तथा वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »