रायपुर 2 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कुल 56 लाख 22 हजार 933 डोज वैक्सीन लग चुकी है जो कि जनसंख्या के अनुपात में 19.6 फीसदी है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ से ऊपर हिमाचल प्रदेश, गोवा और केरल ही हैं परंतु हिमाचल प्रदेश और गोवा की आबादी 1 करोड़ भी नहीं है। इस प्रकार करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन के मामले में केरल के बाद दूसरे नंबर पर है। कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में अनेक बड़े राज्य जैसे उत्तरप्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पंजाब, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान आदि छत्तीसगढ़ से पीछे हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 72 लाख 70 हजार से ज़्यादा टेस्ट हुए हैं जो जनसंख्या के अनुपात में 25.1 प्रतिशत हैं। छत्तीसगढ़ में टेस्ट की संख्या बढ़ाये जाने की अभी गुंजाइश शेष है। हालांकि पंजाब, उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार, हिमांचल प्रदेश, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान,
पं.बंगाल व मध्यप्रदेश जैसे राज्य छत्तीसगढ़ से कही पीछे हैं।
May 2, 2021