January 21, 2018
डिजिटल प्रतियोगिता यूथ स्पार्क के पांचवें और अन्तिम चरण में पहुंचे सुरेन्द्र प्रसाद
सूरजपुर, 09 जनवरी (आरएनएस)। डिजिटल यूथ प्रतियोगिता यूथ खेलेगा, छ0ग0 जितेगा छ0ग0 के चार चरणों को कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अंतिम पांचवें चरण में पहुंचे। शासकीय श्याम प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर के छात्र बी0एससी0 अन्तिम सुरेन्द्र प्रसाद ने कलेक्टर के0सी0 देवसेनापति के कलेक्टर कक्ष में मुलाकात की। कलेक्टर देवसेनापति ने उनका स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।