January 21, 2018
हजार से अधिक पुरानी माल वाहक गाडिय़ां अब नहीं दौड़ पाएंगी
जगदलपुर, 09 जनवरी (आरएनएस)। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने बस्तर में पंजीकृत चार हजार से अधिक मालवाहक गाडिय़ों में से एक हजार से अधिक गाडिय़ों को पंद्रह वर्ष से अधिक की पहचान कर उनका पंजीयन रद्द करने की अनुशंसा शासन से की है। इस प्रकार ये वाहने अब सड़कों पर दौड़ नहीं पाएंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने इस संबंध में परिवहन कार्यालय को जो नए निर्देश दिए हैं उसके तहत कोई भी माल वाहन वाहन जो 15 से पूर्व खरीदा गया था उसके परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने व इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसी वाहनों को यदि सड़क पर चलते हुए पाया गया तो तुरंत ही उन्हें जब्त कर वाहन को काली सूची में डाल दिया जाएगा तथा उसके मालिक के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकती है।