रायपुर, 10 सितंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां अपने निवास कार्यालय से गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर राजनांदगांव जिले को सवा तीन करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से माँ बम्लेश्वरी की पावन नगरी डोंगरगढ़ में ढाई करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राजनांदगांव जिले के ग्राम मानपुर एवं मुढ़ीपार में सहकारी बैंक के शाखा भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। ये दोनों भवन 36-36 लाख रूपए की लागत से बनाए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा उपस्थित थे। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत अम्बिकापुर से वर्चुअल रूप से जुड़े। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में विकासखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। राजनांदगांव जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में इसी तरह के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। अस्पतालों में बिस्तरों, उपकरणों, चिकित्सकों, मेडिकल-स्टाफ, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, कंस्ट्रेटर सहित किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। अछोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन के साथ-साथ 10 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत अतिरिक्त 10 बिस्तर कोविड केयर वार्ड, और 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मर्चुरी भवन के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »