आवारों पशुओं के लिए प्रत्येक गांव में बनेगा गौठान, योजना पर काम जारी-रविन्द्र चौबे

रायपुर, 21 फरवरी (आरएनएस)। कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने  विधानसभा में आज आवारा मवैशियों को रखने के लिए प्रदेशभर में प्रत्येक गांव में गौठान बनाने की दिशा में नई योजना बनाने की बात कहीं। मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में गौशालाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए वे इसका भौतिक परीक्षण करायेंगे।

प्रश्रकाल में आज भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने राज्य में संचालित गौशालाओं से संबंधित मामले उठाये। उन्होंने पूछा कि प्रत्येक गौशाला में न्यूनतम कितनी भूमि, पशुओं की कितनी संख्या होनी चाहिए तथा प्रति पशु के लिए कितनी राशि विभाग द्वारा गौशाला को उपलब्ध करायी जाती है। इसके जवाब में पशुधन विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि गौशाला के लिए न्यूनतम आधा एकड़ भूमि तथा 50 पशुधन होने चाहिए। प्रति पशुधन के लिए 25 रूपये खर्च दिया जाता है। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से गौशालाओं को अनुदान नहीं दिया जा रहा है। इस पर मंत्री ने पूर्व सरकार पर तंज मारते हुए जवाब दिया कि बड़ा दुर्भाग्य है कि उन गौशालाओं में अभी तक आपके दल के झंडे लगे हुए है। उनमें से कई गौशाला पर कार्रवाई भी हुई है। उन्होंने कहा कि हम गौशालाओं का भौतिक परीक्षण कराएंगे।  मंत्री ने कहा कि मैं पिछली सरकार ने क्या किया इस पर नहीं जाता और विश्वास दिलाता हूं जो गौशालाएं नियमानुसार गौशाला संचालित कर रहे है उन्हें अनुदान जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छग सदस्य अजीत जोगी ने इस मामले में कहा कि आवारा पशुओं को गांव वासी एक-दूसरे के गांव में हकाल देते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »