February 1, 2018
पुलिस नक्सली मुठभेड़ : 2 एसआई सहित 4 जवान शहीद, 9 घायल
नारायणपुर्, 24 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अति संवेदनशील नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले नारायणपुर के अबुझमाड़ से लगे इरपानार के जंगलों में बुधवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो एसआई एवं दो आरक्षक शहीद हो गये हैं। वहीं इस मुठभेड़ में 9 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। इधर शहीदों के शवों को लाने के लिए जगदलपुर से हेलीकाप्टर रवाना हो गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल जवानों को उपचार के रायपुर भेजा गया है।