समर्पण करने वाले नक्सलियों को हथियारों के हिसाब से मिलेगी अनुग्रह राशि

रायपुर, 27 सितंबर (आरएनएस)। हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को उनके विभिन्न हथियारों पर अनुग्रह राशि देने के पूर्व के प्रावधानों में शामिल हथियारों के अलावा हथियारों के लिए अनुग्रह राशि तय की गई है।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार ऐसे नक्सलियों जो कि रॉकेट लांच 84 एमएम के साथ आत्मसमर्पण करेंगे उन्हें 5 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसी तरह त्रिर्ची असाल्टी 3 लाख, इंसास रायफल 1.50 लाख, एक्स95 असाल्ट रायफल-एमपी 9 टेक्टिकल 1 लाख, एक्स केबिर 5.56 एमएम 60 हजार, यूबीजीएल अटेचमेंट 40 हजार, 315 बोर रायफल 30 हजार, ग्लास पिस्टल 9 एमएम 25 हजार, प्रोजेक्टर 13, 16 मस्केट, रायफल, यूबीजीएल सेल 2 हजार रूपए। ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा 16 नवंबर 2015 को जारी आदेश में नक्सल पीडि़त व्यक्तियों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विस्तृत प्रावधान किए हैं, जिनमें एक प्रावधान यह भी है कि आत्मसमर्पित नक्सलियों ने यदि शस्त्रों के साथ समर्पण किया है तो उसे समर्पित शस्त्रों के बदले मुआवजे के रूप में शासन द्वारा अनुग्रह राशि स्वीकृत की जा सकेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »