कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का जायजा लिया
राजनांदगांव 17 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में मरम्मत एवं साफ-सफाई के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा किया एस्ट्रो टर्फ की सफाई नियमित रूप से कराते रहें और स्टेडियम के मेन्टनेंस पर ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में हॉकी के लिए मूलभूत सुविधाएं काफी अच्छी है। उन्होंने स्टेडियम में विद्युत, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में साफ-सफाई का कार्य तेजी से जारी है और शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चुतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री डीके नेताम, जिला खेल अधिकारी श्री एक्का, साई के श्री के राजेश्वर राव, इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।