परीक्षा स्थगित : मुख्यमंत्री ने परीक्षार्थियों से जताया खेद
रायपुर, 02 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज 02 मई को आयोजित होने वाली पी ई टी और पी पी एच टी की प्रवेश परीक्षा स्थगित होने पर इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से खेद व्यक्त किया है और कहा है कि इन बच्चों को होने वाली परेशानियों का उन्हें एहसास है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव को इस घटना के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो। मुख्य सचिव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इस घटना के जांच करने के निर्देश दिए है। उन्होंने व्यापम की अध्यक्ष श्रीमती उमादेवी, व्यापम के सलाहकार प्रदीप चौबे, चिप्स के सी ई ओ देव सेनापतिए चिप्स के अतिरिक्त सी ई ओ परियाल सहित 8 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दिनेश सोनी-