February 21, 2019
ट्रेन से कटकर 10 भंैसों की मौत, 25 घायल
जगदलपुर, 21 फरवरी (आरएनएस)। समलेश्वरी एक्सप्रेस की चपेट में आकर 10 भैंसों की मौत हो गई और करीब 25 भैंसें घायल हो गईं। घटना बीते रात की बताई जाती है, जब समलेश्वरी एक्सप्रेस जगदलपुर की तरफ आ रही थी। इसी बीच जगदलपुर से 200 किमी दूर लक्ष्मीपुर के आगे रौली और टिकरी स्टेशन के बीच ट्रेन के सामने अचानक भैंसों का झुंड आ गया। भैंसों के झुंड को अचानक सामने आता देख ट्रेन संचालक ने हॉर्न बजाकर उन्हें भटकाने की कोशिश भी की, लेकिन वे आगे ही बढ़ती रहीं। तब ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन तो रोक दी, लेकिन तब तक 10 भैंसें ट्रेन की चपेट में आ चुकी थीं। बाद में ट्रेन रोककर मवेशियों को हटाया गया और ट्रेन आगे बढ़ाई गई। इस कारण ट्रेन रात करीब साढ़े 12 बजे जगदलपुर पहुंच पाई।