बस की स्कार्पियों से टक्कर, बस चालक की हादसे में मौत
जगदलपुर, 20 फरवरी (आरएनएस)। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल मार्ग पर बस और स्कार्पियों की टक्कर में बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। पीएम के बाद शव गृहग्राम कांकेर रवाना किया गया है। इस हादसे में यात्रियों को मामूली चोट आई।
पुलिस के मुताबिक महेन्द्रा बस क्रमांक सीजी 19 एफ 0327 के चालक मो अमिन खान किरंदुल से रायपुर सवारी लेकर निकला था। ग्राम बड़े किलेपाल के पास पहुंचे थे, कि बस को तेज गति से सामने आ रही स्कार्पियो क्रमांक सीज 18 के 8546 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस दौरान बस ड्रायवर साइड का गेट अचानक खुल जाने से मो अमिन बस से नीचे जमीन से गिर गया और बस के टायर के नीचे अमिन का सिर आ जाने से सिर कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में स्कार्पियों में बैठे लोगों को भी गंभीर चोट लगी। जिन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उक्त मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।