पांच लाख की ईनामी हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर, 30 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीगसढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने दबिश देकर मलांगिर एरिया कमेटी की सदस्या एवं हार्डकोर नक्सली कोसी नुप्पो उर्फ मंगली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसकी गिरफ्तारी पर पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली कोसी विगत कई वर्षों से नक्सली संगठन में जुडकऱ बर्रेम, नीलावाया, पोटाली, नहाड़ी ककाड़ी क्षेत्र में हिंसक कार्रवाईयों में लिप्त थी।
कोसी निम्र वारदातों में शामिल रही है। साल 2013 में अपने अन्य सशस्त्र माओवादियों के साथ मिलकर किरंदुल एस्सार के पास ट्रकों को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने व पुलिस पर फायरिंग, 13 अपै्रल 2015 को को चोलनार कैम्प से किरंदुल आ रहे पुलिस के एंटी लेंड माईन वाहन को बम विस्फोट कर फायरिंग, जिसमें पुलिस के 5 जवान शहीद एवं 7 घायल हुए थे। दिनांक 31 मार्च 2016 को कुंआकोंडा सुकमा मार्ग पर मैलावाड़ा के समीप सीआरपीएफ वाहन को बम ब्लास्ट, जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे। मई 2015 में अपने सशस्त्र साथियों के साथ रेवाली, नागरगुड़ा के बीच गश्त सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग, जिसमें 4 महिला नक्सली मारी गयी थीं। दिनांक 29 जुलाई 2015 को ग्राम नहाड़ी मुंडीपारी के जंगल में मुठभेड़ में शामिल रही, जिसमें एक माओवादी पोदिया मारा गया।