भाजपा सरकार ने की थी गुणवत्ताहीन विद्युत उपकरण की खरीदी : शैलेष नितिन त्रिवेदी
रायपुर, 22 जून (आरएनएस)। राज्य सरकार के खिलाफ बिजली के मुद्दे पर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री ने कहा कि इन हालातों के लिए सीधे भाजपाई जिम्मेदार हैं और अब उल्टे आरोप लगा रहे हैं।
एक बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व संचार विभागाध्यक्षा शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि राज्य में भाजपा का लगातार 15 साल तक शासन रहा। इस दौरान बिजली घर से लेकर ट्रांसमिशन तक सब कुछ भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चंगुल में रहा, अब भाजपा के लोग बिजली कटौती को लेकर आंदोलन की बात कर रहे हैं, यह तो उनकी ही देन है। उन्होंने कहा कि घटिया क्वालिटी के ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों की खरीदी रमन सिंह सरकार में किया था, अब इन उपकरणों के खराब होने पर जिम्मेदारी भी उनकी ही है। भाजपा सरकार ने जो स्थिति बनाकर छोड़ी है, अब राज्य सरकार उसे ठीक कर रही है।