February 18, 2019
नक्सलियों ने जेसीबी जलाकर, ड्रायवर का किया अपहरण
कांकेर, 18 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर में माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए जेसीबी मशीन को आग को हवाले कर दिया।
कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के चिलपरस के पास पनीडोबीर गांव में रहने वाले आदिवासियों के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह नक्सलियों ने जेसीबी मशीन से आग लगा दी और ड्राइवर का अपहरण कर अपने साथ जंगलों में ले गए हैं।
कांकेर एसपी कन्हैयालाल ध्रुव ने बताया कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए जेसीबी मशीन में आगजनी की है। उन्होंने बताया कि माओवादी जेसीबी मशीन के ड्राइवर को अपने साथ अपहरण कर ले गए हैं। पुलिस ने आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।