किसानों के साथ फिर छलवा कर रही कांग्रेस : मोदी
महासमुंद, 18 नवम्बर (आरएनएस)। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासमुंद में चुनावी सभा लेकर किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाना बनाया। किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस के वादों को झूठा और छलावा बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही किसानों को ताकतवर बनाने और उनकी खेती को तकनीक से जोड़कर विकसित करने के दरवाजे खोलने का काम किया है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के किसानों का कर्जा माफ करने और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने संबंधी वादों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि चीनी घोटाला, तेल घोटाला में डूबे हुए और किसानों के लिए कुछ भी नहीं करने वाले लोग आज किसानों के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं। कर्नाटक का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वहां भी कर्ज माफी करने का वादा किया था पर एक साल बाद किसानों का कर्ज माफ हुआ नहीं उल्टे वहां के अखबारों में कर्ज में डूबे किसानों को जेल के वारंट निकलने की खबरे छप रही है। प्रधानमंत्री ने तीखी लहजे में कांग्रेस नेताओं से पूछा कि वे झूठ क्यों बोल रहे हैं। उनके झूठ ने उन्हें 44 सीटों पर समेट लिया है पर वे झूठ बोलने पर देश को गुमराह करने से बाज नहीं आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सोंच गरीब और किसानों को ताकतवर बनाने की है जबकि कांग्रेस खजाना खाली करके चुनावों में सत्ता हासिल करने के लिए सालों हथकंठे अपनाती है। उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड और झारखंड का उदाहरण देकर श्री मोदी ने कहा कि इन राज्यों में भाजपा की सरकारों ने किसानों के लिए जो काम किया है, कांग्रेस ने कभी उस बारे में सोचा तक नहीं। कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफ करने के लिए खजाने से रुपए निकालने पर वे रुपए उन लोगों खातों में जमा हो गए जो इसके हकदार थे ही नहीं। इस बारे में कैग रिपोर्ट का हवाला भी उन्होंने दिया और पूछा ये रुपए किसके दामाद, भांजे या बहनोई को दिए हैं? किसानों का हक लूट कर कांग्रेस ने उन्हें और गरीब बनाने का काम किया। स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट पर पहल नहीं करने पर भी उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने किसानों को उनका हक दिया और उनके उत्पादन लागत कम करने की दिशा में भी सार्थक प्रयास किया। किसानों को आज यूरिया खाद सहज सुलभ है। 28 लाख किसानों को सौर बिजली पंप दिए गए हैं जिसका बिल उन्हें अदा नहीं करना होता। प्रधानमंत्री ने गुजरात की चर्चा करते हुए कहा कि अब किसानों को सौर ऊर्जा से पंप चलाकर सिंचाई करने की सुविधा को हम दे ही रहे हैं, साथ ही ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि किसान अपने खेत में बिजली भी पैदा करे। इस कारण किसान अन्नदाता होने के साथ-साथ ऊर्जादाता भी होगा।