एक लाख के ईनामी सहित दो नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 03 मार्च (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे संयुक्त नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना गीदम क्षेत्र अन्तर्गत डीआरजी एवं थाना गीदम की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी। नक्सल गस्त सचिंग के दौरान ग्राम पाहुरनार में नक्सल संगठन के प्रचार – प्रसार के लिए लाल रंग का बैनर लगा रहे दो नक्सलियों में 01 लाख रूपये के ईनामी सुखोराम उर्फ सुक्को मण्डावी एवं रमेश पुजारी को डीआरजी एवं थाना की संयुक्त पार्टी ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली सुखोराम उर्फ सुक्को मण्डावी पिता बुधराम मण्डावी उम्र 25 वर्ष निवासी स्कूलपारा हांदावाड़ा थाना बारसूर नक्सल संगठन में पद हांदावाड़ा डीएकेएएमएस अध्यक्ष एवं रमेश पुजारी पिता किशन पुजारी उम्र 22 वर्ष निवासी स्कूलपारा हांदावाड़ा थाना बारसूर नक्सल संगठन में पद हांदावाड़ा डीएकेएएमएस उपाध्यक्ष बताया है।