जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करें : प्रभारी मंत्री भगत
बालोद,26 सितम्बर (आरएनएस)। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अधिकारी टीम भावना से कार्य कर शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। भगत कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्हें निर्देशित कर रहे थे। बैठक में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों के अध्यक्ष, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक एम.एल.कोटवानी, अपर कलेक्टर ए.के. वाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।