राज्य स्तरीय कला उत्सव में महासमुंद डाइट का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

महासमुंद, 14 जनवरी (आरएनएस)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) रायपुर द्वारा सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाान (डाइट) एवं बीटीआई के लिए कला शिक्षण के तहत राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन 7 एवं 8 जनवरी को एससीईआरटी परिसर रायपुर में किया गया।
इस उत्सव में महासमुंद डाइट का पूरे राज्य में शानदार प्रदर्शन रहा। डाइट महासमुंद के व्याख्याता संतोष साहू के निर्देशन पर कला शिक्षण प्रदर्शनी (स्टॉल) आकर्षक रही। प्रदर्शनी में चावल आर्ट के तहत लक्ष्मण मंदिर सिरपुर की प्रदर्शनी दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं का संकलन जिसमें पारंपरिक गहने, कबाड़ से कलाकृति के अंतर्गत मुखौटे, सिनरी, पेपर आर्ट, कपड़ा, डिस्पोजल, कांच लकड़ी, पॉलिथीन आदि विभिन्न चित्रकारी एवं उपयोगी वस्तुओं का निर्माण, नारियल सजाओ, मिट्टी की कलाकृति अत्यंत ही मनमोहक रही। वहीं सांस्कृतिक आयोजन में 27 जिलों का अलग-अलग विधाओं पर थीम प्रदान किया गया था, जिसमें महासमुंद डाइट द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य अत्यंत ही आकर्षक रहा। ज्ञात हो कि यह आयोजन सीसीआरटी नई दिल्ली एवं एससीईआरटी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विगत वर्षों से किया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों में कला संस्कृति के प्रति संवेदनशीलता एवं स्कूली शिक्षा के साथ सहजता से बच्चों में मूल्यों के रूप में विकसित कर संवेदनशील नागरिक बनाना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »