हाफिज सईद और अजहर महमूद नहीं बचना चाहिए जिंदा: रामदेव

नई दिल्ली ,15 फरवरी (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि अब समय आ गया है कि देशवासी एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहें कि अब हाफिज सईद और अजहर महमूद जिंदा नहीं बचने चाहिए।
योगगुरु रामदेव ने कहा कि राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं, राष्ट्र प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नहीं और राष्ट्र सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं। उन्होंने कहा कि हमें एक शक्तिशाली राष्ट्र की तरह व्यवहार करना होगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जितने आतंकवादी शिविर चल रहे हैं उन्हें खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि केवल जंग छिड़ जाने के डर से चुपचाप बैठना कायरता है। अगर हम सोचते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, तो उससे ज्यादा शक्तिशाली परमाणु बम हमारे पास है। युद्ध के डर से आत्म सुरक्षा को तिलांजलि नहीं दी जा सकती।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »