November 28, 2020
चक्रवाती तूफान के पीडि़तों के लिए अनुग्रह राशि घोषित
0-पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सीएम से की बात
नईदिल्ली,28 नवंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एडप्पाडी के. पलानीस्वामी से बातचीत की और राज्य के कुछ हिस्सों में चक्रवात और भारी वर्षा की स्थिति पर चर्चा की। बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए केंद्रीय दलों को तमिलनाडु भेजा जा रहा है।
मोदी ने राज्य में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि इस आपदा में प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि पीएमएनआरएफ से प्रदान की जाएगी।
००