February 12, 2019
विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक रखने के निर्देश : उमेश पटेल
रायपुर, 12 फरवरी (आरएनएस)। मंत्री उमेश पटेल द्वारा उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी विभागीय पदोन्नति के निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक संवर्ग के शासकीय सेवकों की पदोन्नति के लिए कार्ययोजना तैयार कर विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस संबंध में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में मंत्री उमेश पटेल के द्वारा की जाएगी।