भारत विकास परिषद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद परिवारों का किया सम्मान
रायपुर, 29 जनवरी (आरएनएस)। देश के 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर योगेश अग्रवाल की संस्था रंग दे बसंती ने अपने तीसरे आयोजन मेें भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में शहीद परिवार के सीपत बिलासपुर निवासी शहीद विनोद सिंह कौशिक के परिवार का सम्मान किया है। स्वर्गीय श्री कौशिक 24 जनवरी 2018 को नारायणपुर के जंगल में नक्सलियों द्वारा अचानक हमला किए जाने पर नक्सलियों से लड़ते लड़ते शहीद हुए थे। भारत विकास परिषद की ओर से उक्त अवसर पर शहीद परिवार के सदस्यों का शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल थे। अध्यक्षता संस्था के प्रांतीय उपाध्यक्ष एसएन सिंह ने की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित देशभक्तिपूर्ण गीत संगीत कार्यक्रम की श्रृंखला में इस वर्ष यह आयोजन मेरिन ड्राइव तेलीबांधा में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीस के कलाकारों के साथ देर रात तक शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।