January 7, 2018
जयपुर उद्योग मेला में सजा छत्तीसगढ़ का मण्डप
रायपुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। जयपुर में 5 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित भारत औद्योगिक मेला में (आईआईएफ) में छत्तीसगढ़ ने भी अपना मण्डप सजाया है। मेला में छत्तीसगढ़ में अब तक हुए औद्योगिक विकास और संभावनाओं को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। यह मेला जयपुर के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में कल 5 जनवरी से शुरू हुआ जो कि 8 जनवरी तक चलेगा। छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा उद्घाटन समारोह में राज्य सरकार की ओर से शामिल हुए। मेले का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर किया गया है।