विधि एवं राजनीति विज्ञान के अल्पसंख्यक छात्रों की इंटर्नशिप शुरू

नई दिल्ली ,09 फरवरी (आरएनएस)। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने अल्पसंख्यक अधिकार, कानून एवं इससे जुड़े अन्य विषयों पर छात्रों के लिए एक इंटर्नशिप योजना की शरुआत की है। आयोग के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान ने बताया कि एलएलबी और राजनीति विज्ञान के अंतिम वर्ष के 8-10 छात्रों को विधि, अल्पसंख्यक अधिकार एवं इससे जुड़े अन्य विषयों पर इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा गया है। खान ने कहा, ” विधि एवं राजनीति विज्ञान संकाय के छात्र एक सप्ताह या उससे अधिक समय के लिए आयोग आकर इसके काम करने के तरीकों, शिकायत एवं इनके निपटारे के तरीकों को समझ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग के अध्यक्ष, सदस्य एवं कर्मियों से इंटर्न बातचीत कर सकते हैं और पैनल के कामकाज के तरीकों को समझ सकते हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »