February 9, 2019
(सुकमा) पुलिस ने किया नक्सली कैम्प ध्वस्त
सुकमा, 09 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज पुलिस ने एक नक्सली कैम्प ध्वस्त करने में सफलता पायी है। कैम्प स्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया है।
सुकमा एएसपी शलभ सिंहा ने बताया कि सूचना मिली थी कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुलेरगांव के समीप जंगल में नक्सलियों ने केम्प बना रखा है, जहां हथियार आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। फौरन ही सीआरपीएफ 150वीं बटालियन एवं कोबरा 206 बटालियन का संयुक्त बल रवाना किया गया। पुलिस की मौजूदगी भांपकर कैम्प में मौजूद नक्सली जंगल में भाग गए। पुलिस ने कैम्प में धावा बोलकर उसे ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि कैम्प स्थल से भारी मात्रा में हथियार, आईईडी एवं नक्सली सामान बरामद किया गया है।