गोवर्धन तिहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
महासमुंद, 06 नवम्बर (आरएनएस)। इस बार गोवर्धन तिहार महासमुंद जि़ले के गौठनों में पारंपरिक हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह महासमुंद ब्लॉक के ग्राम बेमचा और बागबाहरा विकासखंड के ग्राम बीकेबाहरा के गौठान में गोवर्धन पूजा की और गौमाता को खिचड़ी खिलाकर जि़ले की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री की पाती का वाचन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम बेमचा जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद सदस्य, श्रीमती सावित्री चंद्राकर,संगठन पदाधिकारी डॉ. रश्मि चंद्राकर सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत जायसवाल, सी.ई.ओ.जनपद श्री शशिकांत कुर्रे एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम गोवर्धन पूजा की गई उसके बाद गाय की पूजा कर सोहाई पहनाकर खिचड़ी खिलाया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। गौठान में उपस्थित ग्रामीणों से सौहार्दपूर्वक चर्चा की गई, जिसमे ग्राम में आंगनबाडी भवन, सी.सी. रोड निर्माण एवं ग्राम के विकास पर चर्चा की गई।पहली बार ग्रामीण गौठनों में गोवर्घन पूजा का त्यौहार मनाया गया। राज्य शासन से निर्देश के बाद जिला पंचायत ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली थी। जिले के मॉडल गौठनों के अलावा उन गौठनों में भी त्यौहार मनाया गया जहाँ मवेशी रह रहे हैं व गौरठान समिति अपना काम कर रही है। गौठनों में गोवंशों की परम्परागत ढंग से पूजा अर्चना की । कलेक्टर ने नगर पालिका महासमुंद के कांजीहाउस एवं आवारा पशुओं के सुरक्षित परिवेश के लिए बनाए गए एक्सटेंशन कांजीहाउस में जाकर गौमता का पूजन एवं खिचड़ी भोज कराया गया। यहां शहर की जनता भी बहुत संख्या में गौ पूजा के लिए आ रही है। इससे पहले कलेक्टर ने अपने महासमुंद निवास पर गोवर्धन पूजा की और गौमाता को खिचड़ी खिलाई।
००