September 24, 2018
अटल विकास यात्रा 2018 : कोयला खदानों से निकले वाले पानी को बनाया जाएगा पीने योग्य
रायपुर,24 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में आज कोरबा जिले के हदरीबाजार की आमसभा में कोयला खदानों के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए एसईसीएल और राज्य सरकार के बीच एमओयू किया गया। एमओयू पर एसईसीएल के अधिकारियों और राज्य शासन की ओर से कलेक्टर कोरबा श्री मोहम्मद अब्दुल कैसर हक ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव श्री लखनलाल देवांगन, लोकसभा सांसद कोरबा डॉ. बंशीलाल महतो, लोकसभा सांसद बिलासपुर श्री लखनलाल साहू भी उपस्थित थे।