जिला सीईओ ने किया आदर्श गौठान का निरीक्षण

कोरबा, 28 जुलाई (आरएनएस)। जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन ने ग्राम नवापारा व जेन्जरा में गौठान के फेंसिंग पोल में लगने वाले फेंसिंग जाली व फेंसिंग पोल का निरीक्षण किये। श्री जयवर्धन ने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं उन्होंने समूह की महिलाओं से कहा कि फेंसिंग जाली व फेंसिंग पोल की प्रचार प्रसार कर उचित मूल्य पर बाजार में भी सामग्री को बेचने का कार्य करते हुए इसकी गुणवत्ता के बारे में भी लोगो को बतायें। तत पश्चात ग्राम धवईपुर के आदर्श गौठान का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार मरकाम, रामेन्द्र गुज्जर, जनपद उपाध्यक्ष राम प्रसाद कोराम, सहायक विकास विस्तार अधिकारी खगेश निर्मलकर, क्लस्टर अध्यक्ष श्रीमती देवेश्वरी जायसवाल, ज्योति महिला ग्राम संगठन धवईपुर सचिव सुमृता नेटी, उप अभियंता जीशान काजी, कार्यक्रम अधिकारी नरेगा योगेश चन्द्रा, बीपीएम अमरनाथ तारमए सचिव चंदन सिंह कंवर, आर एल चंद्राकर, बसंत तिवारी, मो.साजिद, रोजगार सहायक, स्वच्छ भारत मिशन विकासखंड समन्वयक उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »