मुख्यमंत्री रायपुर, बिलासपुर और बालोद जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर , 25 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर और बालोद जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दोपहर 1:40 बजे पुलिस मुख्यालय हेलीपैड, नवा रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा साइंस कॉलेज ग्राउंड, बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री बिलासपुर में दोपहर 02.15 बजे से 3:00 बजे तक डी.एल.एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरकंडा में आयोजित स्वर्गीय बसंत शर्मा जी की मूर्ति का अनावरण एवं श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद दोपहर 3.50 बजे हेलीकॉप्टर से बालोद जिले के विकासखंड डौंडीलोहारा स्थित ग्राम-बड़े जुंगेरा पहुंचेंगे, जहां वे 4 से 4:30 बजे तक जामड़ी पाटेश्वर धाम में आयोजित परम पूज्य सदगुरुदेव रामजानकी दास जी महत्यागी की श्रद्धांजलि सभा मे हिस्सा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 05.20 बजे राजधानी रायपुर लौट आएंगे।
००००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »