February 6, 2019
एयर इंडिया के सीएमडी खरोला बने नागर विमानन सचिव
नई दिल्ली ,06 फरवरी (आरएनएस)। एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को सिविल एविएशन सेक्रेटरी (ब्पअपस ।अपंजपवद ैमबतमजंतल) नियुक्त किया गया है। एक सरकारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई है।
खरोला 1985 के कर्नाटक काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। उन्हें नवंबर 2017 में एयर इंडिया का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनाया गया था। पूर्व सचिव राजीव नयन चौबे के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त था। चौबे को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य बनाया गया है।
००