दिल्ली में पीएम मोदी से मिले मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ

नई दिल्ली ,04 फरवरी (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की है। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ की ये पीएम से पहली मुलाकात है।
हरियाणा के सीएम भी संसद भवन पहुंचे
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के जींद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष सुभाष बराल भी थे। उल्लेखनीय है कि गत 31 दिसंबर को हरियाणा के पांच नगर निगमों( रोहतक, करनाल,हिसार,पानीपत व यमुनानगर) के भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित महापौर के साथ भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »