हरियाणा, मध्यप्रदेश,तमिलनाडु को एनएचआरसी का नोटिस
नयी दिल्ली,02 फरवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मीडिया में मानवाधिकार उल्लंघन संबंधी आई खबरों का संज्ञान लेते हुए हरियाणा, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश को नोटिस जारी किया है। आयोग ने हरियाणा में पानीपत के एक अस्पताल में बाल रोग चिकित्सक के नहीं रहने और वेंटिलेटर की गैर मौजूदगी संबंधी खबरों का संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है। उधर, तिरूवनामलाई के एक बालिका गृह के प्रभारी के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायतों के बाद 15 लड़कियों को बचाए जाने की घटना के मामले में एनएचआरसी ने तमिलनाडु सरकार, राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि उसने मीडिया की उन खबरों का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि तिरूवनामलाई के बालिका गृह के प्रभारी के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायतों के बाद आश्रय स्थल से 15 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक बालिक गृह में लड़कियों के कथित यौन उत्पीडऩ, प्रताडऩा के मामले में आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। नयी दिल्ली,02 फरवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मीडिया में मानवाधिकार उल्लंघन संबंधी आई खबरों का संज्ञान लेते हुए हरियाणा, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश को नोटिस जारी किया है। आयोग ने हरियाणा में पानीपत के एक अस्पताल में बाल रोग चिकित्सक के नहीं रहने और वेंटिलेटर की गैर मौजूदगी संबंधी खबरों का संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है। उधर, तिरूवनामलाई के एक बालिका गृह के प्रभारी के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायतों के बाद 15 लड़कियों को बचाए जाने की घटना के मामले में एनएचआरसी ने तमिलनाडु सरकार, राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि उसने मीडिया की उन खबरों का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि तिरूवनामलाई के बालिका गृह के प्रभारी के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायतों के बाद आश्रय स्थल से 15 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक बालिक गृह में लड़कियों के कथित यौन उत्पीडऩ, प्रताडऩा के मामले में आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।