चार हजार से अधिक शहर खुले में शौच से मुक्त: केंद्र
नई दिल्ली ,03 फरवरी (आरएनएस)। आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4,000 से अधिक शहरों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि देश में कुल 4,378 शहरों में से 4,140 शहरों को पहले ही खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत अगले महीने तक तकरीबन सभी शहर खुले में शौच मुक्त हो जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि 62,42,220 निजी शौचालय बनाने के वास्तविक उद्देश्य के तहत 93 प्रतिशत से अधिक शौचालयों का निर्माण कर लिया गया है। मंत्रालय ने ऐसे पांच लाख शौचालयों के निर्माण के साथ सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय बनाने का लक्ष्य भी 100 फीसदी तक हासिल कर लिया है।Ó इसके अलावा 84,229 वार्डों में से 72,503 नगर निगम वार्डों में घर-घर जाकर ठोस कचरा एकत्रित करने का लक्ष्य भी 86 प्रतिशत तक हासिल कर लिया गया है।
००