ऋषि कुमार शुक्ला बने सीबीआई के नए प्रमुख

नई दिल्ली ,02 फरवरी (आरएनएस)। भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर ऑफि सर ऋ षि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया है, जिनकी सीबीआई प्रमुख के तौर पर यह नियुक्ति दो साल के लिए होगी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक नियुक्त किये गये ऋ षि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के 1983 कैडर के ऑफिसर हैं, जो मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी है। दरअसल शुक्रवार को सीबीआई के निदेशक नियुक्त करने वाली समिति की बैठक हुई थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े और चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी मौजूद थे। दो घंटे तक चली इस बैठक में लगभग 30 नामों पर चर्चा की गई, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी जावीद अहमद, रजनीकांत मिश्रा और एसएस देसवाल शामिल रहे। बैठक में शुक्ला को सीबीआई निदेशक के पद पर नियुक्त करने का ऐलान शनिवार को किया गया, जिस पर कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खडगे ने आपत्ति जताई, लेकिन बहुमत के आधार पर शुक्ला की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी गई। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सीबीआई निदेशक पद को लेकर रार की खबरें आ रही थी। इससे पहले के सीबीआई निदेशक रहे आलोक कुमार वर्मा को सरकार ने उनके पद से हटा कर दूसरे विभाग में तबादला कर दिया था। सरकार ने आलोक वर्मा को दमकल सेवा, नागरिक रक्षा और होम गाड्र्स का महानिदेशक बनाया था. वर्मा ने सरकार की इस पेशकश को स्वीकार नहीं किया और आलोक वर्मा ने भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद 10 जनवरी से सीबीआई प्रमुख का पद खाली पड़ा था। हालांकि गृह मंत्रालय ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया था और उन्हें फिर से ज्वाइन करने को कहा था। यह भी गौरतबल है कि पिछले साल आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच टकराव को लेकर सीबीआई सुर्खियों में थी। आलोक वर्मा ने अपने ही डिप्टी राकेश अस्थाना पर करप्शन का आरोप लगाया था। इसके जवाब में राकेश अस्थाना केन्द्र सरकार को चि_ी लिखी थी और उनपर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। आलोक वर्मा के बाद एम नागेश्वर राव को सीबीआई चीफ बनाया गया था, लेकिन नागेश्वर राव की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »