February 1, 2019
किसानों और मजदूरों के हित का अंतरिम बजट : ऋतु शर्मा सिंह
रायपुर, 01 फरवरी (आरएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा आज अंतरिम बजट पेश किया गया। इस बजट में किसानों और मजदूरों का विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं गौ माता के हित में भी राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल है।
भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला संयोजिका श्रीमती ऋतु शर्मा सिंह ने वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये बजट में किसानों के लिए खाते में 6 हजार रुपये रााशि प्रदाय किये जाने के कार्य को अभिनंदनीय करार देते हुए बजट को सर्वहितकारी बजट निरुपित किया है।