February 22, 2018
नागपुर में एयर इंडिया का विमान पक्षी से टकराया,बाल बाल बचे सांसद ताम्रध्वज साहू
दुर्ग/नागपुर, 22 फरवरी (आरएनएस)। महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एयरपोर्ट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां रायपुर से नागपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली एयरइंडिया की फ्लाइट एआई 469 पक्षी से टकरा गया। जिससे विमान में सवार यात्री बाल-बाल बचे. ये हादसा तब हुआ जब फ्लाइट नागपुर में उतर रही थी. इस दुर्घटना के बाद हवाई जहाज़ को वहीं खड़ा कर दिया गया है और यात्री वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लांज में बैठे इंतज़ार कर रहे हैं. इस विमान में दुर्ग के सांसद ताम्रध्वज साहू भी थे।
सांसद ताम्रध्वज साहू के साथ कालाहांडी के सांसद अर्का केसरी देव भी सवार थे।