कबीर साहेब के विचार को अपनाकर आगे बढ़े समाज : डॅा. महंत
कोरबा 1 फरवरी (आरएनएस)। भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के नववर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं युवक युवती सम्मेलन समारोह में कबीरबाग कोसाबाड़ी पहुंचे मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि कबीर साहेब का नाम पूरी दुनिया में है। उनके विचारों, संदेश को अपनाकर आपसी भाईचारा एवं एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। कबीर साहेब ने सबको एकता का संदेश दिया है। यही कारण है कि सिर्फ मानिकपुरी पनिका समाज ही नही अन्य समाज के लोग भी बड़ी सख्ंया में कबीर साहेब के अनुयायी है। उन्होंने समाज के युवाओं द्वारा उनके विचारों, संदेशों को आगे बढ़ाने किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि समाज के सभी लोग जो अलग अलग क्षेत्रों में हैं, सभी को एक मंच में लाकर आगे बढऩे की आवश्यकता है। डॉ महंत ने कहा कि अन्याय को रोकना भी समाज का काम है क्योकि कबीर साहेब ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और एकता, भाई चारा, प्रेम ,सदभाव का संदेश जन जन को दिया।
कार्यक्रम में आचार्य श्री मिटठू दास, श्री कबड्डी दास, पूर्व विधायक श्री श्यामलाल कंवर, पूर्व निगम सभापति श्री संतोष राठौर, पोषक दास महंत, दर्शन मानिकपुरी, गणेश कुलदीप, गौतम दीवान, पवन दास, अतुल मानिकपुरी, दिनेश महंत, विष्णुदास, गंगा महंत, निर्मला महंत, चैतीदेवी महंत, गीता महंत, राजकिशोर प्रसाद, श्याम सुंदर सोनी आदि उपस्थित थे।