17 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला

रायपुर, 26 नवंबर (आरएनएस)। राज्य सरकार ने मंगलवार की देर रात को 17 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें प्रदेश के दर्जनभर जिलों के एसपी भी शामिल है।

जारी आदेशानुसार जांजगीर-चांपा की एसपी नीतू कमल को रायपुर एसपी का प्रभार सौंपा गया है, वहीं सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा को बिलासपुर का एसपी बनाया गया है। इसी प्रकार दुर्ग एसपी संजीव शुक्ला को डीआईजी सीआईडी पीएचक्यू, हेतराम मनहर एसपी बेमेतरा को डीआईजी मानवाधिकार पीएचक्यू, अमरेश मिश्रा एसपी रायपुर को एआईजी गुप्त वार्ता पीएचक्यू, शेख आरिफ  एसपी बिलासपुर को एआइजी नक्सल आपरेशन पीएचक्यू, मयंक श्रीवास्तव एसपी कोरबा को एआइजी तकनीकी सेवा व ट्रैफिक पीएचक्यू, राजेन्द्र नारायण दास कमांडेट सावती बटालियन को एसपी जांजगीर-चांपा, दीपक कुमार झा एसपी रायगढ़ को एसपी ईओडब्ल्यू रायपुर, जिंतेंद्र सिंह मीणा एआइजी तकनीकी सेवा व ट्रैफिक को एसीपी कोरबा बनाया गया है। इसी प्रकार प्रखर पांडेय एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा से एसपी दुर्ग बनाया गया है। इंद्रकल्याण इलेसेला एसपी बालोद को एसपी नारायणपुर, जितेंद्र शुक्ला एसपी नारायणपुर को एसपी सुकमा,   शंकर लाल बघेल कमांडेंट नौवीं बटालियन दंतेवाड़ा से एसपी जशपुर ,  राजेश अग्रवाल एएसपी राजनांदगांव को एसपी रायगढ़, प्रशांत ठाकुर एसपी जशपुर को एसपी बेमेतरा तथा सुशील डेविड एआइजी पीएचक्यू को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »