राजनीति में भाजपा का मूलमंत्र विकास : नरेन्द्र मोदी
बिलासपुर-रायपुर, 12 नवंबर (आरएनएस)। लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है, इस महापर्व में सबकी सहभागिता जरूरी है। मतदान करना जरूरी है, किसे मत देना है किसे नहीं, यह स्वयं के विवेक पर निर्भर करता है। लेकिन महापर्व में सभी की सहभागिता जरूरी है। इसलिए सभी मतदान करें।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज साइंस कालेज बिलासपुर में आयोजित एक आमसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री मोदी ने कहा कि मतदान की तिथि घोषित होने के पहले एसी रूम में बैठे पंडित इस गुणा-भाग में लगे थे कि दीपावली के बाद मतदान कराने से क्या लाभ, जब लोग दीपावली की खुमारी में होंगे। लेकिन जब मतदान की घोषित हुई और आज जब मतदान का प्रथम चरण शुरू हुआ तो मतदान की गति देख अब यही पंडित सोच में पड़ गए हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में जिस उत्साह से लोग मतदान कर रहे हैं, उससे समझा जा सकता है कि लोगों लोकतंत्र के महापर्व में कितनी अधिक सहभागिता है। श्री मोदी ने कहा कि मतदान में सभी को शामिल होना चाहिए, पहले मतदान फिर जलपान। वोट किसे देना है और किसे नहीं, यह अपनी मर्जी है, लेकिन लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होना सभी की जिम्मेदारी है। श्री मोदी ने कहा कि एक सप्ताह के बाद 20 तारीख को बाकी क्षेत्रों का मतदान होगा। इस बार छत्तीसगढ़ में भारी मतदान करके आप सभी को एक नया रिकार्ड बनाना चाहिए। महिलाओं और पुरुषों के बीच प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि किस वर्ग ने सबसे ज्यादा मतदान किया। यह संदेश सभी परिवार तक जाना चाहिए। श्री मोदी ने निर्वाचन आयोग को बधाई देते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदान के लिए आयोग दिन-रात मेहनत करती है, लोगों को जागरूक करती है। चुनाव में आयोग की एक बड़ी भूमिका होती है कि वो लोकतंत्र के इस महापर्व को विधिवत और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराएं। इस काम में आयोग पूरी लगन से काम कर रही है, इसलिए आयोग बधाई का पात्र है।